Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:13 - सरल हिन्दी बाइबल

13 कनान का पहला पुत्र सीदोन फिर हित्ती,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 कनान सीदोन का पिता था। सीदोन उसका प्रथम पुत्र था। कनान, हित्तियों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 कनान सीदोन और हेत जातियों का पिता हुआ। सीदोनी कनान की ज्‍येष्‍ठ सन्‍तान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 कनान से उसका जेठा सीदोन और हित्त,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:13
13 क्रॉस रेफरेंस  

इस प्रकार हित्तियों के द्वारा वह खेत और उसमें की गुफा कब्रस्थान के रूप में अब्राहाम के अधिकार में दे दी गई.


तब अब्राहाम ने अपनी पत्नी के शव के पास से उठकर हित्तियों से कहा;


हित्तियों ने अब्राहाम से कहा,


एक दिन रेबेकाह ने यित्सहाक से कहा, “हेथ की इन पुत्रियों ने मेरा जीवन दुःखी कर दिया है. यदि याकोब भी हेथ की पुत्रियों में से किसी को, अपनी पत्नी बना लेगा तो मेरे लिए जीना और मुश्किल हो जाएगा?” इसलिये याकोब को उसके मामा के घर भेज दो.


कनान के पिता हाम ने अपने पिता को इस हालत में देखकर अपने दोनों भाइयों को बुलाया.


यह मालूम होने पर दावीद ने योआब को यह संदेश भेजा, “हित्ती उरियाह को यहां भेज दो.” योआब ने उरियाह को दावीद के पास भेज दिया.


पथरूस, कस्लूह और काफ़तोर (जिनसे फिलिस्तीनी राष्ट्र निकले).


यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी,


मैं तुम्हारे आगे-आगे बर्रों को भेजूंगा जो तुम्हारे सामने से हिव्वियों, कनानियों तथा हित्तियों को भगा देंगे.


जब उन सब राजाओं ने, जो यरदन पार, पर्वतीय क्षेत्र में तथा भूमध्य-सागर के तट पर लबानोन के निकट के निवासियों, हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी तथा यबूसियों ने इन घटनाओं के विषय में सुना,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों