होशे 9:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 वे न तो खलिहान के अन्न से तृप्त होंगे, और न कुण्ड के दाखमधु से; और नये दाखमधु के घटने से वे धोखा खाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 किन्तु उन खलिहानों से मिला अन्न इस्राएल को पर्याप्त भोजन नही दे पायेगा। इस्राएल के लिये पर्याप्त दाखमधु भी नहीं रहेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 वे न तो खलिहान के अन्न से तृप्त होंगे, और न कुण्ड के दाखमधु से; और न नये दाखमधु के घटने से वे धोखा खाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 पर तू खलियान के अन्न से, अंगूर के कुण्ड से भी तृप्त न होगा। नया अंगूर-रस भी तुझे तृप्त न कर सकेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 खलिहानों और अंगूर के रसकुण्डों से लोगों को भोजन नहीं मिलेगा; नई दाखमधु भी उन्हें नहीं मिलेगी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 वे न तो खलिहान के अन्न से तृप्त होंगे, और न कुण्ड के दाखमधु से; और नये दाखमधु के घटने से वे धोखा खाएँगे। अध्याय देखें |