Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




होशे 5:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 एप्रैम पर अन्धेर किया गया है, वह मुक़द्दमा हार गया है; क्योंकि वह जी लगाकर उस आज्ञा पर चला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 एप्रैम दण्ड़ित किया जायेगा, उसे कुचला और मसला जायेगा जैसे अंगूर कुचले जाते हैं। क्योंकि उसने निकम्मे का अनुसरण करने का निश्चय किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 एप्रैम पर अन्धेर किया गया है, वह मुकद्दमा हार गया है; क्योंकि वह जी लगाकर उस आज्ञा पर चला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 एफ्रइम अत्‍याचारी है, वह न्‍याय का गला घोंट रहा है। वह निस्‍सारता के पीछे हाथ धोकर पड़ा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 एफ्राईम सताया जाता है, न्याय में कुचला गया है, क्योंकि उसने मूर्तियों के पीछे जाने की ठानी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 एप्रैम पर अंधेर किया गया है, वह मुकद्दमा हार गया है; क्योंकि वह जी लगाकर उस आज्ञा पर चला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




होशे 5:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएल के राजा पेकह के दिनों में अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर इय्योन, अबेल्बेत्माका, यानोह, केदेश और हासोर नामक नगरों को और गिलाद और गलील, वरन् नप्‍ताली के पूरे देश को भी ले लिया, और उनके लोगों को बन्दी बना कर अश्शूर को ले गया।


एप्रैम मारा हुआ है, उनकी जड़ सूख गई, उनमें फल न लगेगा। चाहे उनकी स्त्रियाँ बच्‍चे भी जनें तौभी मैं उनके जन्मे हुए दुलारों को मार डालूँगा।


क्योंकि वे ओम्री की विधियों पर, और अहाब के घराने के सब कामों पर चलते हैं; और तुम उनकी युक्‍तियों के अनुसार चलते हो; इसलिये मैं तुझे उजाड़ दूँगा, और इस नगर के रहनेवालों पर ताली बजवाऊँगा, और तुम मेरी प्रजा की नामधराई सहोगे।


तेरी भूमि की उपज और तेरी सारी कमाई एक अनजाने देश के लोग खा जाएँगे; और सर्वदा तू केवल अन्धेर सहता और पीसा जाता रहेगा;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों