होशे 12:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 मैं यहोवा, मिस्र देश ही से तेरा परमेश्वर हूँ; मैं फिर तुझे तम्बुओं में ऐसा बसाऊँगा जैसा नियत पर्व के दिनों में हुआ करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 “किन्तु मैं तो तभी से तुम्हारा परमेश्वर यहोवा रहा हूँ जब तुम मिस्र की धरती पर हुआ करते थे। मैं तुझे तम्बुओं में वैसे ही रखा करूँगा जैसे तू मिलाप के तम्बू के अवसर पर रहा करता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 मैं यहोवा, मिस्र देश ही से तेरा परमेश्वर हूं; मैं फिर तुझे तम्बुओं में ऐसा बसाऊंगा जैसा नियत पर्व के दिनों में हुआ करता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 मैं मिस्र देश से ही तेरा प्रभु परमेश्वर हूं। जैसा तू निर्धारित पर्व के दिन में तम्बूओं में रहता है वैसा ही करने के लिए मैं तुझे विवश करूंगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 “जब से तुम मिस्र देश से निकलकर आये, मैं याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं; मैं फिर तुम्हें तंबुओं में निवास कराऊंगा, जैसे कि तुम्हारे ठहराए त्योहार के दिनों में हुआ करता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 मैं यहोवा, मिस्र देश ही से तेरा परमेश्वर हूँ; मैं फिर तुझे तम्बुओं में ऐसा बसाऊँगा जैसा नियत पर्व के दिनों में हुआ करता है। अध्याय देखें |