होशे 12:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 वह व्यापारी है, और उसके हाथ में छल का तराजू है; अन्धेर करना ही उसको भाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 “याकूब एक सचमुच का व्यापारी है। वह अपने मित्रों तक को छलता है! उसकी तराजू तक झूठी है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 वह व्योपारी है, और उसके हाथ में छल का तराजू है; अन्धेर करना ही उसको भाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 एफ्रइम व्यापारी है। उसके हाथ में खोटा तराजू है उसे अत्याचार पसन्द है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 व्यापारी गलत नाप का उपयोग करता है और छल करना उसको अच्छा लगता है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 वह व्यापारी है, और उसके हाथ में छल का तराजू है; अंधेर करना ही उसको भाता है। अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खानेवालों के विरुद्ध, और जो मज़दूर की मज़दूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।