हबक्कूक 3:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तेरा धनुष खोल में से निकल गया, तेरे दण्ड का वचन शपथ के साथ हुआ था। (सेला) तू ने धरती को नदियों से चीर डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तूने अपना धनुष ताना और तीरों ने अपने लक्ष्य को बेध दिया। जल की धाराएँ धरती को चीरने के लिए फूट पड़ी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तेरा धनुष खोल में से निकल गया, तेरे दण्ड का वचन शाप के साथ हुआ था। तू ने धरती को नदियों से चीर डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तूने अपने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई प्रत्यंचा पर बाण रखे। (सेलाह) तूने भूमि को चीरकर नदियाँ बहाईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 आपने अपने धनुष को खोल से निकाला, आपने बहुत सारे तीरों को मंगाया. आपने नदियों के द्वारा पृथ्वी को बांट दिया; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तेरा धनुष खोल में से निकल गया, तेरे दण्ड का वचन शपथ के साथ हुआ था। (सेला) तूने धरती को नदियों से चीर डाला। अध्याय देखें |