सपन्याह 1:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 हे मक्तेश के रहनेवालो, हाय, हाय, करो! क्योंकि सब व्यापारी मिट गए; जितने चाँदी से लदे थे, उन सब का नाश हो गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 नगर के निचले भागों में रहने वाले लोगों, तुम चिल्लाओगे। क्यों क्योंकि कारोबारी और धनी व्यापारी नष्ट कर दिये जायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 हे मक्तेश के रहने वालो, हाय, हाय, करो! क्योंकि सब व्योपारी मिट गए; जितने चान्दी से लदे थे, उन सब का नाश हो गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 ओ खरल मुहल्ले के निवासियो, रोओ; तुम्हारे सब व्यापारियों का अन्त हो गया। एक भी शेष नहीं रहा। चांदी के सिक्के तौलनेवाले समाप्त हो गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 तुम जो बाजारवाले जिला में रहते हो, विलाप करो; क्योंकि तुम्हारे सारे व्यापारियों को, और चांदी का सब व्यवसाय करनेवालों को नष्ट कर दिया जाएगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 हे मक्तेश के रहनेवालों, हाय, हाय, करो! क्योंकि सब व्यापारी मिट गए; जितने चाँदी से लदे थे, उन सब का नाश हो गया है। अध्याय देखें |