श्रेष्ठगीत 1:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 हे मेरी प्रिय, मैं ने तेरी तुलना फ़िरौन के रथों में जुती हुई घोड़ी से की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 मेरी प्रिये, मेरे लिए तू उस घोड़ी से भी बहुत अधिक उत्तेजक है जो उन घोड़ों के बीच फ़िरौन के रथ को खींचा करते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 हे मेरी प्रिय मैं ने तेरी तुलना फिरौन के रथों में जुती हुई घोड़ी से की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 ‘ओ मेरी प्रियतमा! मैं तेरी उपमा, राजा फरओ के रथ की घोड़ी से देता हूं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मेरी प्रियतमा, मेरे लिए तुम वैसी ही हो, जैसी फ़रोह के रथों के बीच मेरी घोड़ी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 हे मेरी प्रिय मैंने तेरी तुलना फ़िरौन के रथों में जुती हुई घोड़ी से की है। (2 इति. 1:16) अध्याय देखें |