व्यवस्थाविवरण 7:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 तौभी तेरा परमेश्वर यहोवा उनको तुझ से हरवा देगा, और जब तक वे नष्ट न हो जाएँ तब तक उनको अति व्याकुल करता रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 किन्तु यहोवा तुम्हारा परमेश्वर उन राष्ट्रों को तुमको देगा। यहोवा उनको युद्ध में भ्रमित कर देगा, जब तक वे नष्ट नहीं होते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 तौभी तेरा परमेश्वर यहोवा उन को तुझ से हरवा देगा, और जब तक वे सत्यानाश न हो जाएं तब तक उन को अति व्याकुल करता रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 तेरा प्रभु परमेश्वर इन जातियों को तुझे सौंप देगा, और उन्हें अत्यन्त भयभीत करेगा, जब तक वे नष्ट न हो जाएं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 मगर याहवेह तुम्हारे परमेश्वर उन्हें तुम्हें सौंपते जाएंगे और उनको बहुत व्याकुल कर देंगे, जिससे वे नाश हो जाएंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 तो भी तेरा परमेश्वर यहोवा उनको तुझ से हरवा देगा, और जब तक वे सत्यानाश न हो जाएँ तब तक उनको अति व्याकुल करता रहेगा। अध्याय देखें |