व्यवस्थाविवरण 33:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 जब प्रजा के मुख्य मुख्य पुरुष, और इस्राएल के गोत्री एक संग होकर एकत्रित हुए, तब वह यशूरून में राजा ठहरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 यशूरुन ने राजा पाया, जब लोग और प्रमुख इकट्ठे थे। यहोवा ही उसका राजा था! अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 जब प्रजा के मुख्य मुख्य पुरूष, और इस्राएल के गोत्री एक संग हो कर एकत्रित हुए, तब वह यशूरून में राजा ठहरा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 जब इस्राएल के कुल एकत्र हुए थे, इस्राएली लोगों के मुखिया जमा हुए थे, तब प्रभु को यशूरून में राजा घोषित किया गया।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 जब सारी प्रजा के प्रधान इकट्ठा हुए थे, जब इस्राएल के सारे गोत्र वहां थे, याहवेह यशुरून में शासक थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 जब प्रजा के मुख्य-मुख्य पुरुष, और इस्राएल के सभी गोत्र एक संग होकर एकत्रित हुए, तब वह यशूरून में राजा ठहरा। अध्याय देखें |