Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 23:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 परन्तु यदि तू मन्नत न माने, तो तेरा कोई पाप नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यदि तुम वचन नहीं देते हो तो तुम पाप नहीं कर रहे हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 परन्तु यदि तू मन्नत न माने, तो तेरा कोई पाप नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 यदि तू मन्नत नहीं मानेगा तो तेरे लिए यह पाप नहीं होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 फिर भी दूसरी स्थिति में तुम मन्नत ही न मानो तब तुम्हारे पक्ष में यह पाप नहीं होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 परन्तु यदि तू मन्नत न माने, तो तेरा कोई पाप नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 23:22
8 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर को धन्यवाद ही का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिये अपनी मन्नतें पूरी कर;


मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा; मैं उन मन्नतों को तेरे लिये पूरी करूँगा,


जो मनुष्य बिना विचारे किसी वस्तु को पवित्र ठहराए, और जो मन्नत मानकर पूछपाछ करने लगे, वह फन्दे में फँसेगा।


मन्नत मानकर पूरी न करने से मन्नत का न मानना ही अच्छा है।


“इस्राएलियों से यह कह कि जब कोई विशेष संकल्प माने, तो संकल्प किए हुए प्राणी तेरे ठहराने के अनुसार यहोवा के होंगे;


“जब तू अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिये मन्नत माने, तो उसे पूरी करने में विलम्ब न करना; क्योंकि तेरा परमेश्‍वर यहोवा उसे निश्‍चय तुझ से ले लेगा, और विलम्ब करने से तू पापी ठहरेगा।


जो कुछ तेरे मुँह से निकले उसे पूरा करने में चौकसी करना; तू अपने मुँह से वचन देकर अपनी इच्छा से अपने परमेश्‍वर यहोवा की जैसी मन्नत माने, वैसी ही स्वतन्त्रता पूर्वक उसे पूरा करना।


और इस्राएलियों ने उनको न मारा, क्योंकि मण्डली के प्रधानों ने उनके संग इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा की शपथ खाई थी। तब सारी मण्डली के लोग प्रधानों के विरुद्ध कुड़कुड़ाने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों