व्यवस्थाविवरण 22:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 “तू अपने भाई के गाय–बैल या भेड़– बकरी को भटकी हुई देखकर अनदेखी न करना, उसको अवश्य उसके पास पहुँचा देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 “यदि तुम देखो कि तुम्हारे पड़ोसी की गाय या भेड़ खुली है, तो तुम्हें इससे लापरवाह नहीं होना चाहिए। तुम्हें निश्चय ही इसे मालिक के पास पहुँचा देना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 तू अपने भाई के गाय-बैल वा भेड़-बकरी को भटकी हुई देखकर अनदेखी न करना, उसको अवश्य उसके पास पहुंचा देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ‘यदि तू अपने भाई-बन्धु के बैल अथवा भेड़ को भटकता हुआ देखे तो अनदेखा मत करना। तू सहायता करने से मुंह मत मोड़ना, वरन् उसको अपने भाई-बन्धु के पास लौटाकर अवश्य ले जाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 तुम अपने इस्राएली भाई के किसी बैल अथवा भेड़ को भटकते देखकर उसकी उपेक्षा नहीं करोगे. निश्चयतः तुम उसे उसके स्वामी के घर पर छोड़ दोगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 “तू अपने भाई के गाय-बैल या भेड़-बकरी को भटकी हुई देखकर अनदेखी न करना, उसको अवश्य उसके पास पहुँचा देना। अध्याय देखें |