व्यवस्थाविवरण 14:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 “बीज की सारी उपज में से जो प्रतिवर्ष खेत में उपजे उसका दशमांश अवश्य अलग करके रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 “तुम्हें हर वर्ष अपने खेतों में उगाई गई फसल का दसवाँ भाग निश्चयपूर्वक बचाना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 बीज की सारी उपज में से जो प्रतिवर्ष खेत में उपके उसका दंशमांश अवश्य अलग करके रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 ‘तू प्रतिवर्ष खेत में बीज से होने वाली उपज का दशमांश लेना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 यह ज़रूरी है कि तुम जो कुछ रोपित करो, भूमि के उस उत्पाद का दसवां अंश हर साल चढ़ाया करो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 “बीज की सारी उपज में से जो प्रतिवर्ष खेत में उपजे उसका दशमांश अवश्य अलग करके रखना। अध्याय देखें |