Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 5:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 हमारे मन का हर्ष जाता रहा, हमारा नाचना विलाप में बदल गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हमारे मन में अब कोई खुशी नहीं है। हमारा हर्ष मरे हुए लोगों के विलाप में बदल गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 हमारे मन का हर्ष जाता रहा, हमारा नाचना विलाप में बदल गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 हमारे हृदय का आनन्‍द लुट गया; हमारा नाचना-गाना शोक में बदल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 हमारे हृदय में अब कोई उल्लास न रहा है; नृत्य की अभिव्यक्ति अब विलाप हो गई है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 हमारे मन का हर्ष जाता रहा, हमारा नाचना विलाप में बदल गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 5:15
6 क्रॉस रेफरेंस  

इस कारण मेरी वीणा से विलाप और मेरी बाँसुरी से रोने की ध्वनि निकलती है।


तू ने मेरे लिये विलाप को नृत्य में बदल डाला; तू ने मेरा टाट उतरवाकर मेरी कमर में आनन्द का पटुका बाँधा है,


मैं ऐसा करूँगा कि इन में न तो हर्ष और न आनन्द का शब्द सुनाई पड़ेगा, और न दुल्हे या दुल्हिन का, और न चक्‍की का भी शब्द सुनाई पड़ेगा और न इन में दिया जलेगा।


मैं तुम्हारे पर्वों के उत्सव को दूर करके विलाप कराऊँगा, और तुम्हारे सब गीतों को दूर करके विलाप के गीत गवाऊँगा; मैं तुम सब की कटि में टाट बँधाऊँगा, और तुम सब के सिरों को मुंडाऊँगा, और ऐसा विलाप कराऊँगा जैसा एकलौते के लिये होता है, और उसका अन्त कठिन दु:ख के दिन का सा होगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों