लैव्यव्यवस्था 9:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 और हारून के पुत्र लहू को उसके पास ले गए, तब उसने अपनी उंगली को लहू में डुबाकर वेदी के सींगों पर लहू को लगाया, और शेष लहू को वेदी के पाए पर उंडेल दिया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तब हारून के पुत्र हारून के पास खून लाए। हारून ने अपनी उँगली खून में डाली और वेदी के सिरों पर इसे लगाया। तब हारून ने वेदी की नींव पर खून उँडेला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और हारून के पुत्र लोहू को उसके पास ले गए, तब उसने अपनी उंगली को लोहू में डुबाकर वेदी के सींगों पर लोहू को लगाया, और शेष लोहू को वेदी के पाए पर उंडेल दिया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 हारून के पुत्रों ने उसके सम्मुख रक्त प्रस्तुत किया। उसने रक्त में अपनी अंगुली डुबोई और वेदी के सींगों पर उसको लगाया। शेष रक्त वेदी की आधार-पीठिका में उण्डेल दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 हारून के पुत्र लहू को उसके पास लाए, और उसने उस लहू में अपनी उंगली डुबाकर वेदी के सींगों पर लगाया, और बचे हुए लहू को वेदी के पाये पर उंडेल दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 अहरोन के पुत्रों ने उनके सामने रक्त प्रस्तुत किया और उन्होंने इसमें अपनी उंगली डुबोकर कुछ रक्त वेदी की सींगों पर लगाया और शेष रक्त को वेदी के आधार पर उंडेल दिया. अध्याय देखें |