लैव्यव्यवस्था 9:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 परन्तु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 मूसा के आदेश के अनुसार हारून ने छातियों और दायीं जाँघ को उत्तोलन भेंट के लिए यहोवा के सामने हाथों में ऊपर उठाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 परन्तु छातियों और दाहिनी जांघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के साम्हने हिलाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 परन्तु हारून ने वक्षों और दाहिनी जांघ को प्रभु के सम्मुख लहर-बलि के रूप में लहराया; जैसा मूसा ने आदेश दिया था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 परंतु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 किंतु छाती और दायीं जांघ को अहरोन ने लहराने की बलि के रूप याहवेह के सामने प्रस्तुत किया; ठीक जैसा मोशेह ने आदेश दिया था. अध्याय देखें |