लैव्यव्यवस्था 8:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 और ये सब वस्तुएँ हारून और उसके पुत्रों के हाथों पर धर दी गईं, और हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के आगे हिलाई गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 तब मूसा ने उन सभी को हारून और उके पुत्रों के हाथों में रखा। मूसा ने उन टुकड़ों को यहोवा के सामने उत्तोलन बलि के रूप में हाथों में ऊपर उठवाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 और ये सब वस्तुएं हारून और उसके पुत्रों के हाथों पर धर दी गई, और हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के साम्हने हिलाई गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 मूसा ने ये वस्तुएँ हारून और उसके पुत्रों के हाथों पर रखीं, और उनको लहर-बलि के लिए प्रभु के सम्मुख लहराया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 उसने इन सब को हारून और उसके पुत्रों के हाथों में रखकर उन्हें यहोवा के सामने हिलाए जाने की भेंट के रूप में हिलाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 ये सभी वस्तुएं अहरोन एवं उसके पुत्रों के हाथों में रखकर इन्हें याहवेह को चढ़ाने की भेंट मानकर याहवेह के आगे लहराया. अध्याय देखें |