लैव्यव्यवस्था 8:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब वह बलि किया गया, और मूसा ने लहू लेकर उंगली से वेदी के चारों सींगों पर लगाकर पवित्र किया, और लहू को वेदी के पाए पर उंडेल दिया, और उसके लिये प्रायश्चित्त करके उसको पवित्र किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 तब मूसा ने बैल को मारा। मूसा ने उसके खून को लिया। मूसा ने अपनी ऊँगली का उपयोग किया और कुछ खून वेदी पर के सभी कोनों पर छिड़का। इस प्रकार मूसा ने वेदी को बलि के लिए शुद्ध किया। तब मूसा ने वेदी की नींव पर खून को उँडेला। इस प्रकार मूसा ने वेदी को लोगों के पापों के भुगतान के लिए पाप बलियों के लिए तैयार किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब वह बलि किया गया, और मूसा ने लोहू को ले कर उंगली से वेदी के चारों सींगों पर लगाकर पवित्र किया, और लोहू को वेदी के पाए पर उंडेल दिया, और उसके लिये प्रायश्चित्त करके उसको पवित्र किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 तब मूसा ने उसको बलि किया। उन्होंने उसका रक्त लिया, और उसको अंगुली से वेदी के सींगों के चारों ओर लगा दिया। यों उन्होंने वेदी को शुद्ध किया और रक्त वेदी की आधार-पीठिका में उण्डेल दिया। उसके प्रायश्चित्त के निमित्त उसको पवित्र किया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 मूसा ने उसे बलि किया, और अपनी उंगली से उसका कुछ लहू लेकर वेदी के सीगों पर चारों ओर लगाया, और वेदी को पवित्र किया। तब उसने बचे हुए लहू को वेदी के पाये पर उंडेला, और उसके लिए प्रायश्चित्त करके उसे पवित्र किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 मोशेह ने इस बैल का वध किया और वेदी को पाप दोष से हटाने के लिए अपनी उंगली से उसका कुछ रक्त लेकर वेदी के सींगों पर लगाया. उसके बाद इसके बचे हुए रक्त को वेदी के आधार पर उंडेल दिया और प्रायश्चित पूरा करने के लिए उसे परम पवित्र किया. अध्याय देखें |