लैव्यव्यवस्था 7:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 वह अपने ही हाथों से यहोवा के हव्य को, अर्थात् छाती समेत चरबी को ले आए कि छाती हिलाने की भेंट करके यहोवा के सामने हिलाई जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 भेंट का वह भाग आग में जलाया जाएगा। उसे उस भेंट का वह भाग अपने हाथ में लेकर चलना चाहिए। उसे जानवर की छाती की चर्बी लेकर चलना चाहिए और छाती को याजक के पास ले जाना चाहिए। छाती को यहोवा के सामने ऊपर उठाया जायेगा। यह उत्तोलन बलि होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 वह अपने ही हाथों से यहोवा के हव्य को, अर्थात छाती समेत चरबी को ले आए, कि छाती हिलाने की भेंट करके यहोवा के साम्हने हिलाई जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 अपने हाथ में प्रभु को अग्नि में अर्पित करने के लिए वक्ष सहित चर्बी लाएगा; वह वक्ष इसलिए लाएगा कि उसे लहर-बलि के रूप में प्रभु के सम्मुख लहराया जा सके। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 वह अपने ही हाथों में यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित बलि लेकर आए अर्थात् चरबी के साथ-साथ छाती को भी लाए ताकि छाती को हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सम्मुख हिलाया जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 और वह स्वयं अपने हाथों में याहवेह को होमबलि के लिए चर्बी एवं छाती लेकर आए, कि छाती याहवेह के सामने लहराने की बलि के रूप में भेंट की जाए. अध्याय देखें |