लैव्यव्यवस्था 7:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 “फिर जो मांस किसी अशुद्ध वस्तु से छू जाए वह न खाया जाए; वह आग में जला दिया जाए। फिर मेलबलि का मांस जितने शुद्ध हों वे ही खाएँ, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 “लोगों को ऐसा माँस भी नहीं खाना चाहिए जिसे कोई अशुद्ध वस्तु छू ले। उन्हें इस माँस को आग में जला देना चाहिए। वे सभी व्यक्ति जो शुद्ध हों, मेलबलि का माँस खा सकते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 फिर जो मांस किसी अशुद्ध वस्तु से छू जाए वह न खाया जाए; वह आग में जला दिया जाए। फिर मेलबलि का मांस जितने शुद्ध होंवे ही खाएं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ‘वह मांस, जिसका अशुद्ध से स्पर्श हो जाए, नहीं खाया जाएगा। उसे अग्नि में जलाया जाएगा। जो व्यक्ति शुद्ध हैं, वे ही बलि-मांस खा सकते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 “फिर जो मांस किसी अशुद्ध वस्तु से छू जाए, वह न खाया जाए। उसे आग में जला दिया जाए। बचे हुए मांस को वही खाए जो शुद्ध हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 “ ‘जिस मांस का स्पर्श किसी अपवित्र वस्तु से हो जाए, उसको खाया न जाए; इसे अग्नि में जला दिया जाए. हर एक, जो शुद्ध है इसको खा सकता है, अध्याय देखें |