लैव्यव्यवस्था 6:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 वह तवे पर तेल के साथ पकाया जाए; जब वह तेल से तर हो जाए तब उसे ले आना, इस अन्नबलि के पके हुए टुकड़े यहोवा के सुखदायक सुगन्ध के लिये चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 उत्तम महीन आटे में तेल मिलाना चाहिए और उसे कड़ाही में भूनना चाहिए। जब यह भुन जाए तब इसे अन्दर लाना चाहिए। तुम्हें अन्नबलि का चूरमा बना लेना चाहिए। इस की सुगन्ध यहोवा को प्रसन्न करेगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 वह तवे पर तेल के साथ पकाया जाए; जब वह तेल से तर हो जाए तब उसे ले आना, इस अन्नबलि के पड़े हुए टुकड़े यहोवा के सुखदायक सुगन्ध के लिये चढ़ाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 वह तवे पर तेल में पकाया जाएगा। जब वह तेल में तर हो जाए तब अन्न-बलि के पके हुए टुकड़े के रूप में उसे लाना, और प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध के हेतु चढ़ाना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 वह तवे पर तेल में पकाया जाए; जब वह तर हो जाए तो उसे ले आना। तू यहोवा के सम्मुख सुखदायक सुगंध के रूप में इस अन्नबलि के पके हुए टुकड़ों को चढ़ाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 इसे तवे पर तेल के साथ पकाया जाए. जब यह पूरी तरह पक जाए, तब तुम उसे लाकर टुकड़ों में याहवेह को सुखद-सुगंध के रूप में अन्नबलि चढ़ाना. अध्याय देखें |