लैव्यव्यवस्था 4:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और याजक अपनी उंगली लहू में डुबो–डुबोकर और उसमें से कुछ लेकर पवित्रस्थान के बीचवाले परदे के आगे यहोवा के सामने सात बार छिड़के। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 याजक को अपनी उँगलियाँ खून में डालनी चाहिए और महापवित्र स्थान के पर्दे के सामने खून को सात बार परमेश्वर के सामने छिड़कना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और याजक अपनी उंगली लोहू में डुबो डुबोकर और उस में से कुछ ले कर पवित्रस्थान के बीच वाले पर्दे के आगे यहोवा के साम्हने सात बार छिड़के। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 पुरोहित अपनी अंगुली रक्त में डुबाएगा और उसका कुछ अंश प्रभु के सम्मुख, पवित्र स्थान के अन्त:पट के आगे सात बार छिड़केगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 और याजक अपनी उंगली लहू में डुबाकर उस लहू को पवित्रस्थान के भीतर के परदे के सामने यहोवा के सम्मुख सात बार छिड़के। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 पुरोहित अपनी उंगली उस रक्त में डुबोकर उसमें से कुछ रक्त को सात बार याहवेह के सामने पवित्र स्थान के पर्दे के सामने छिड़के. अध्याय देखें |