Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 4:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 परन्तु उस बछड़े की खाल, पाँव, सिर, अंतड़ियाँ, गोबर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11-12 किन्तु याजक को बछड़े का चमड़ा, सिर सहित इसका सारा माँस, पैर, भीतरी भाग और शरीर का बेकार भाग निकाल लेना चाहिए। याजक को डेरे के बाहर विशेष स्थान पर बछड़े के पूरे शरीर को लेजाना चाहिए जहाँ राख डाली जाती है। याजक को वहाँ लकड़ी की आग पर बछड़े को जलान चाहिए। बछड़े को वहाँ जलाया जाना चाहिए जहाँ राख डाली जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और उस बछड़े की खाल, पांव, सिर, अंतडिय़ां, गोबर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 किन्‍तु बछड़े की खाल, उसका सारा मांस, सिर, पैर, अंतड़ियाँ, गोबर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 परंतु उस बछड़े की खाल और उसके सारे मांस, सिर, पैर, अँतड़ियाँ, गोबर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 किंतु बैल की खाल और इसका सारा मांस, सिर, टांगें, आंतें तथा इस प्रक्रिया में उत्पन्‍न गंदगी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 4:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।


परन्तु बछड़े का मांस, और खाल, और गोबर, छावनी से बाहर आग में जला देना; क्योंकि यह पापबलि होगा।


और पापबलि का बछड़ा और पापबलि का बकरा भी जिनका लहू पवित्रस्थान में प्रायश्‍चित्त करने के लिये पहुँचाया जाए वे दोनों छावनी से बाहर पहुँचाए जाएँ; और उनका चमड़ा, मांस, और गोबर आग में जला दिया जाए।


जैसे मेलबलिवाले चढ़ावे के बछड़े से अलग किए जाते हैं, और याजक इनको होमबलि की वेदी पर जलाए।


और वह बछड़े को छावनी से बाहर ले जाकर उसी भाँति जलाए जैसे पहले बछड़े को जलाया था; यह मण्डली के निमित्त पापबलि ठहरेगा।


पर जिस पापबलिपशु के लहू में से कुछ भी लहू मिलापवाले तम्बू के भीतर पवित्रस्थान में प्रायश्‍चित्त करने को पहुँचाया जाए, उसका मांस कभी न खाया जाए; वह आग में जला दिया जाए।


तब उसे एलीआज़ार याजक को दो, और वह उसे छावनी से बाहर ले जाए, और कोई उसको उसके सामने बलिदान करे;


तब कोई उस बछिया को खाल, मांस, लहू, और गोबर समेत उसके सामने जलाए;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों