लैव्यव्यवस्था 3:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और याजक इन्हें वेदी पर जलाए; यह यहोवा के लिये हवन रूपी भोजन ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 तब याजक वेदी पर इस को जलाएगा। यह यहोवा को आग द्वारा दी गई भेंट होगी तथा यह लोगों के लिए भी भोजन होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और याजक इन्हें वेदी पर जलाए; यह यहोवा के लिये हवन रूपी भोजन ठहरे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 पुरोहित इनको वेदी पर जलाएगा। यह सहभागिता-बलि प्रभु को अग्नि में अर्पित आहार है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 तब याजक उन्हें यहोवा के सम्मुख अग्नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 फिर पुरोहित इसे वेदी पर अग्नि में आहार स्वरूप जलाए. यह याहवेह के लिए अग्निबलि है. अध्याय देखें |