लैव्यव्यवस्था 25:47 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)47 “फिर यदि तेरे सामने कोई परदेशी या यात्री धनी हो जाए, और उसके सामने तेरा भाई कंगाल होकर अपने आप को तेरे सामने उस परदेशी या यात्री या उसके वंश के हाथ बेच डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल47 “सम्भव है कि कोई विदेशी यात्री या अतिथि तुम्हारे बीच धनी हो जाय। सम्भव है कि तुम्हारे देश का कोई व्यक्ति इतना गरीब हो जाय कि वह अपने को तुम्हारे बीच रहने वाले किसी विदेशी या विदेशी परिवार के सदस्य को दास के रूप में बेचे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible47 फिर यदि तेरे साम्हने कोई परदेशी वा यात्री धनी हो जाए, और उसके साम्हने तेरा भाई कंगाल हो कर अपने आप को तेरे साम्हने उस परदेशी वा यात्री वा उसके वंश के हाथ बेच डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)47 ‘यदि तुम्हारे साथ रहने वाला कोई प्रवासी अथवा अस्थायी प्रवासी व्यक्ति धनी हो जाए परन्तु तुम्हारा जाति-भाई अथवा बहिन दरिद्र, और वह अपने आपको उस प्रवासी अथवा अस्थायी प्रवासी व्यक्ति या प्रवासी के कुटुम्ब के किसी सदस्य के हाथ में बेच दे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल47 “फिर यदि तुम्हारे साथ रहनेवाला परदेशी या प्रवासी धनी हो जाए, और उसके साथ रहनेवाला तेरा भाई दरिद्र हो जाए और अपने आपको तेरे सामने उस परदेशी या प्रवासी या उसके वंश के किसी व्यक्ति के हाथ बेच डाले, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल47 “ ‘यदि तुम्हारे साथ का कोई विदेशी अथवा यात्री धनी हो जाए, और तुम्हारा कोई भाई-बन्धु कंगाल तथा वह स्वयं को उस विदेशी अथवा यात्री, या उस विदेशी के कुल को बेच दे, अध्याय देखें |