Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 25:40 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

40 वह तेरे संग मज़दूर या यात्री के समान रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरे संग रहकर सेवा करता रहे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

40 वह जुबली वर्ष तक मजदूर और एक अतिथि की तरह तुम्हारे सात रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

40 वह तेरे संग मजदूर वा यात्री की नाईं रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरे संग रहकर सेवा करता रहे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

40 वे तुम्‍हारे साथ मजदूर अथवा अस्‍थायी प्रवासी के रूप में रहेंगे। वे जुबली-वर्ष तक तुम्‍हारी सेवा करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

40 वह एक मज़दूर या यात्री के समान तेरे साथ रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरी सेवा करता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

40 वह तुम्हारे साथ मजदूरी पानेवाले व्यक्ति के समान रहे, मानो कि वह कोई यात्री हो. वह तुम्हारे साथ योवेल वर्ष तक काम करेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 25:40
4 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह बाल–बच्‍चों समेत तेरे पास से निकल जाए, और अपने कुटुम्ब में और अपने पितरों की निज भूमि में लौट जाए।


और यदि वह इन रीतियों से छुड़ाया न जाए, तो वह जुबली के वर्ष में अपने बाल–बच्‍चों समेत छूट जाए।


“यदि तेरा कोई भाईबन्धु, अर्थात् कोई इब्री या इब्रिन, तेरे हाथ बिके, और वह छ: वर्ष तेरी सेवा कर चुके, तो सातवें वर्ष उसको अपने पास से स्वतन्त्र करके जाने देना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों