लैव्यव्यवस्था 25:40 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 वह तेरे संग मज़दूर या यात्री के समान रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरे संग रहकर सेवा करता रहे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 वह जुबली वर्ष तक मजदूर और एक अतिथि की तरह तुम्हारे सात रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 वह तेरे संग मजदूर वा यात्री की नाईं रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरे संग रहकर सेवा करता रहे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 वे तुम्हारे साथ मजदूर अथवा अस्थायी प्रवासी के रूप में रहेंगे। वे जुबली-वर्ष तक तुम्हारी सेवा करेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 वह एक मज़दूर या यात्री के समान तेरे साथ रहे, और जुबली के वर्ष तक तेरी सेवा करता रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 वह तुम्हारे साथ मजदूरी पानेवाले व्यक्ति के समान रहे, मानो कि वह कोई यात्री हो. वह तुम्हारे साथ योवेल वर्ष तक काम करेगा. अध्याय देखें |