लैव्यव्यवस्था 23:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 तुम किसी प्रकार का काम–काज न करना; यह तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में तुम्हारे घरानों में सदा की विधि ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तुम्हें कोई भी काम नहीं करना चाहिए। यह नियम तुम जहाँ कहीं भी रहो, सदैव रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 तुम किसी प्रकार का कामकाज न करना; यह तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में तुम्हारे घराने में सदा की विधी ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 तुम किसी प्रकार का कार्य मत करना। यह तुम्हारे समस्त निवास-स्थानों में पीढ़ी से पीढ़ी तक स्थायी संविधि है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 तुम कोई काम-काज न करना; यह तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में तुम्हारे सारे निवासस्थानों में सदा की विधि ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 तुम इस दिन किसी भी प्रकार का परिश्रम नहीं करोगे. यह तुम्हारे सारे घरानों में तुम्हारी सारी पीढ़ियों के लिए हमेशा के लिए एक विधि है. अध्याय देखें |