Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 23:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 और जिस दिन तुम पूला हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष भेड़ का बच्‍चा यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 “जिस दिन तुम पूली को उत्तोलित करो, उस दिन तुम एक वर्ष का एक नर मेमना बलि चढ़ाओगे। उस मेमने में कोई दोष नहीं होना चाहिए। वह मेमना यहोवा की होमबलि होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और जिस दिन तुम पूले को हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष भेड़ का बच्चा यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 जिस दिन तुम पूला लहराओगे, उस दिन प्रभु को अग्‍नि-बलि में एक वर्ष का एक निष्‍कलंक मेमना चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 जिस दिन तुम पूला हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष मेमना यहोवा के लिए होमबलि चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 उसी दिन, जिस दिन पूलियों को हिलाने की मुद्रा बलि के रूप में चढ़ाया जाए, एक वर्षीय नर मेमने की होमबलि याहवेह को चढ़ाई जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 और जिस दिन तुम पूले को हिलवाओ उसी दिन एक वर्ष का निर्दोष भेड़ का बच्चा यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 23:12
7 क्रॉस रेफरेंस  

तुम्हारा मेम्ना निर्दोष और एक वर्ष का नर हो, और उसे चाहे भेड़ों में से लेना चाहे बकरियों में से।


“यदि वह भेड़ों या बकरों की होमबलि चढ़ाए तो निर्दोष नर को चढ़ाए;


“यदि वह गाय–बैलों में से होमबलि करे, तो निर्दोष नर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर चढ़ाए कि यहोवा उसे ग्रहण करे।


और वह उस पूले को यहोवा के सामने हिलाए, कि वह तुम्हारे निमित्त ग्रहण किया जाए; वह उसे विश्रामदिन के दूसरे दिन हिलाए।


और उसके साथ का अन्नबलि एपा के दो दसवें अंश तेल से सने हुए मैदे का हो, वह सुखदायक सुगन्ध के लिये यहोवा का हव्य हो; और उसके साथ का अर्घ हीन भर की चौथाई दाखमधु हो।


पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने, अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों