लैव्यव्यवस्था 20:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब तो मैं स्वयं उस मनुष्य और उसके घराने के विरुद्ध होकर उसको और जितने उसके पीछे होकर मोलेक के साथ व्यभिचार करें उन सभों को भी उनके लोगों के बीच में से नष्ट करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 किन्तु मैं उस व्यक्ति और उसके परिवार के विरुद्ध होऊँगा। मैं उसे उसके लोगों से अलग करुँगा मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति को उसके लोगों से अलग करुँगा जो मेरे प्रति विश्वास नहीं रखता और मोलेक का अनुसरण करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तब तो मैं स्वयं उस मनुष्य और उसके घराने के विरुद्ध हो कर उसको और जितने उसके पीछे हो कर मोलेक के साथ व्यभिचार करें उन सभों को भी उनके लोगों के बीच में से नाश करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तो मैं उससे तथा उसके परिवार से विमुख होऊंगा, और उनके लोगों के मध्य से उस व्यक्ति को तथा उन सबको नष्ट कर दूंगा जो उस व्यक्ति की देखा-देखी मोलेक देवता का अनुगमन कर वेश्या सदृश व्यवहार करेंगे, और यों मुझसे विश्वासघात करेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तो मैं स्वयं उस व्यक्ति और उसके कुल के विरुद्ध होकर उसे और उन सब को जो उसके पीछे चलकर मोलेक के साथ व्यभिचार करते हैं, उनके लोगों के बीच में से नष्ट कर डालूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तो मैं स्वयं उस व्यक्ति एवं उसके परिवार से मुंह फेर लूंगा और उन्हें प्रजा से निकाल बाहर कर दूंगा; उस व्यक्ति को और उन सभी लोगों को, जो मोलेख के प्रति श्रद्धा दिखा करके मेरे साथ विश्वास को तोड़ने में उस व्यक्ति का साथ देते हैं. अध्याय देखें |