लैव्यव्यवस्था 20:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 यदि कोई स्त्री पशु के पास जाकर उसके संग कुकर्म करे, तो तू उस स्त्री और पशु दोनों को घात करना; वे निश्चय मार डाले जाएँ, उनका खून उन्हीं के सिर पर पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 यदि कोई स्त्री किसी जानवर से यौन सम्बन्ध करती है तो तुम्हें अवश्य मार देना चाहिए। उन्हें दण्ड अवश्य मिलना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 और यदि कोई स्त्री पशु के पास जा कर उसके संग कुकर्म करे, तो तू उस स्त्री और पशु दोनों को घात करना; वे निश्चय मार डाले जाएं, उनका खून उन्हीं के सिर पर पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 यदि कोई स्त्री पशु के निकट जाकर उससे संभोग करेगी, तो उस स्त्री और पशु का वध करना। दोनों को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा। उनका रक्त उन्हीं के सिर पर पड़ेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 यदि कोई स्त्री किसी पशु के पास जाकर उसके साथ कुकर्म करे तो तुम उस स्त्री और पशु दोनों को मार डालना। वे निश्चय मार डाले जाएँ, उनका लहू उन्हीं के सिर पर पड़े। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 “ ‘यदि कोई स्त्री किसी पशु से सहवास करती है, तो तुम उस स्त्री एवं पशु का वध कर देना; निश्चित ही उनका वध कर दिया जाए. उनके लहू का दोष उन्हीं पर होगा. अध्याय देखें |