लैव्यव्यवस्था 19:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 यदि उसमें से कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो यह घृणित ठहरेगा, और ग्रहण न किया जाएगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 किसी भी बलि को तीसरे दिन नहीं खाना चाहिए। यह अशुद्ध है। यह स्वीकार नहीं होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और यदि उस में से कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो यह घृणित ठहरेगा, और ग्रहण न किया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 यदि तुम बचा हुआ मांस तीसरे दिन भी खाओगे तो वह दूषित होगा। उससे मुझे प्रसन्नता न होगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 यदि उसमें से कुछ भी तीसरे दिन खाया जाए, तो वह अशुद्ध ठहरेगा; वह ग्रहणयोग्य न होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 पर तीसरे दिन तक बचा हुआ मांस को खाया जाना स्वीकार नही किया जाएगा, क्योंकि यह अशुद्ध है. अध्याय देखें |
“बैल का बलि करनेवाला मनुष्य के मार डालनेवाले के समान है; जो भेड़ का चढ़ानेवाला है वह उसके समान है जो कुत्ते का गला काटता है; जो अन्नबलि चढ़ाता है वह मानो सूअर का लहू चढ़ानेवाले के समान है; और जो लोबान जलाता है, वह उसके समान है जो मूरत को धन्य कहता है। इन सभों ने अपना अपना मार्ग चुन लिया है, और घिनौनी वस्तुओं से उनके मन प्रसन्न होते हैं।