लैव्यव्यवस्था 19:33 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 “यदि कोई परदेशी तुम्हारे देश में तुम्हारे संग रहे, तो उसको दु:ख न देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 “अपने देश में रहने वाले विदेशियों के साथ बुरा व्यवहार मत करो! अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 और यदि कोई परदेशी तुम्हारे देश में तुम्हारे संग रहे, तो उसको दु:ख न देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 ‘यदि कोई प्रवासी तुम्हारे साथ तुम्हारे देश में निवास करता है तो तुम उस पर अत्याचार मत करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल33 “यदि कोई परदेशी तुम्हारे देश में तुम्हारे साथ रहता हो, तो उस पर अत्याचार न करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 “ ‘जब कोई अपरिचित तुम्हारे बीच तुम्हारे देश में रहता है, तो तुम उसके साथ अन्याय न करना. अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी किरिया खानेवालों के विरुद्ध, और जो मज़दूर की मज़दूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अन्धेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभों के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।