लैव्यव्यवस्था 19:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 “तुम मेरी विधियों को निरन्तर मानना। अपने पशुओं को भिन्न जाति के पशुओं से मेल खाने न देना; अपने खेत में दो प्रकार के बीज इकट्ठे न बोना; और सनी और ऊन की मिलावट से बना हुआ वस्त्र न पहिनना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 “तुम्हें मेरे नियमों का पालन करना चाहिए। दो जातियों के पशुओं को प्रजनन के लिए आपस में मत मिलाओ। तुम्हें खेत में दो प्रकार के बीज नहीं बोने चाहिये। तुम्हें दो प्रकार सी चीज़ो को मिलावट से बने वस्त्रों को नहीं पहनना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तुम मेरी विधियों को निरन्तर मानना। अपने पशुओं को भिन्न जाति के पशुओं से मेल न खाने देना; अपने खेत में दो प्रकार के बीज इकट्ठे न बोना; और सनी और ऊन की मिलावट से बना हुआ वस्त्र न पहिनना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ‘तुम मेरी संविधियों का पालन करना। तुम अपने पशुओं को विजातीय पशुओं से गर्भाधान मत कराना। तुम अपने खेतों में दो जाति के बीज नहीं बोना, और न सूती-ऊनी धागे के सम्मिश्रण से बुने हुए वस्त्र अपने ऊपर धारण करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 “तुम मेरी विधियों को मानना। तुम अपने पशुओं का भिन्न जाति के पशुओं से प्रजनन न कराना। तुम अपने खेत में दो प्रकार के बीज न बोना, और न दो प्रकार के धागों से बना वस्त्र पहनना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 “ ‘मेरी विधियों का पालन करना. “ ‘तुम अपने पशुओं में दो भिन्न प्रकार के पशुओं का मेल न कराना; “ ‘तुम अपने खेत में दो भिन्न प्रकार के बीज न बोना. “ ‘न ही वह वस्त्र पहनना, जिसमें दो प्रकार की सामग्रियों का मिश्रण किया गया हो. अध्याय देखें |