लैव्यव्यवस्था 16:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 और जिसका अपने पिता के स्थान पर याजक पद के लिये अभिषेक और संस्कार किया जाए वह याजक प्रायश्चित्त किया करे, अर्थात् वह सनी के पवित्र वस्त्रों को पहिनकर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 “सो वह पुरुष जो महायाजक बनने के लिए अभिषिक्त है, वस्तुओं को शुद्ध करने की उपासना को सम्पन्न करेगा। यह वही पुरुष है जिसे उसके पिता की मृत्यु के बाद महायाजक के रूप में सेवा के लिए नियुक्त किया गया है। उस याजक को सन के पवित्र वस्त्र धारण करने चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 और जिसका अपने पिता के स्थान पर याजक पद के लिये अभिषेक और संस्कार किया जाए वह याजक प्रायश्चित्त किया करे, अर्थात वह सनी के पवित्र वस्त्रों को पहिनकर, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 जो पुरोहित, अपने पिता के स्थान पर पुरोहित का कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित और अभ्यंजित किया गया है, वह पवित्र सूती पोशाक पहिनकर प्रायश्चित्त करेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 जिस याजक का अपने पिता के स्थान पर याजक के रूप में अभिषेक किया जाए और पवित्र ठहराया जाए, वह पवित्र मलमल के वस्त्र पहनकर प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 मलमल के पवित्र वस्त्र पहनकर प्रायश्चित प्रक्रिया वह पुरोहित पूरा करेगा, जिसे उसके पिता के स्थान पर पुरोहित सेवा के लिए संस्कृत तथा अभिषिक्त किया गया है. अध्याय देखें |