लैव्यव्यवस्था 14:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 “जब तुम लोग कनान देश में पहुँचो, जिसे मैं तुम्हारी निज भूमि होने के लिये तुम्हें देता हूँ, उस समय यदि मैं कोढ़ की व्याधि तुम्हारे अधिकार के किसी घर में दिखाऊँ, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 “मैं तुम्हारे लोगों को कनान देश दे रहा हूँ। तुम्हारे लोग इस भूमि पर जाएंगे। उस समय मैं हो सकता है, कुछ लोगों के घरों में फफूँदी लगा दूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 जब तुम लोग कनान देश में पहुंचो, जिसे मैं तुम्हारी निज भूमि होने के लिये तुम्हें देता हूं, उस समय यदि मैं कोढ़ की व्याधि तुम्हारे अधिकार के किसी घर में दिखाऊं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 ‘जब तुम कनान देश में आओगे जिसको मैं तुम्हारे अधिकार में दे रहा हूँ, तब यदि मैं तुम्हारे अधिकृत देश में किसी व्यक्ति के घर में कुष्ठ रोग के सदृश फफूंदी लगने दूंगा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 “कनान देश में प्रवेश करते समय, जिसे मैं तुम्हारी निज भूमि होने के लिए तुम्हें दे रहा हूँ, यदि मैं तुम्हारे अधिकार के देश के किसी घर में फफूंदी का रोग भेजूँ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 “जब तुम कनान देश में प्रवेश करो, जिसका अधिकारी मैंने तुम्हें बनाया है, तुम्हारे आधिपत्य देश के एक आवास में कोढ़ रोग की फफूंदी मैं लगा दूंगा, अध्याय देखें |