लैव्यव्यवस्था 13:57 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)57 और यदि वह व्याधि तब भी उस वस्त्र के ताने या बाने में, या चमड़े की उस वस्तु में दिखाई पड़े, तो जानना कि वह फूट के निकली हुई व्याधि है; और जिसमें वह व्याधि हो उसे आग में जलाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल57 किन्तु फफूँदी उस चमड़े या कपड़े पर लौट सकती है। यदि ऐसा होता है तो फफूँदी बढ़ रही है। उस चमड़े या कपड़े को जला देना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible57 और यदि वह व्याधि तब भी उस वस्त्र के ताने वा बाने में, वा चमड़े की उस वस्तु में देख पड़े, तो जानना कि वह फूट के निकली हुई व्याधि है; और जिस में वह व्याधि हो उसे आग में जलाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)57 यदि दाग वस्त्र, ताना-बाना अथवा चमड़े की कोई वस्तु में पुन: दिखाई देता है तो वह रोग के सदृश फैल रहा है। तुम दागवाली वस्तु को आग में जलाना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल57 यदि वह फफूंदी तब भी उस वस्त्र के ताने-बाने में, या चमड़े की वस्तु में दिखाई दे, तो वह फिर से फूटकर निकली हुई फफूंदी है, और जिस वस्तु में वह फफूंदी लगी हो तुम उसे आग में जला देना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल57 किंतु यदि यह चिन्ह वस्त्र, ताने अथवा बाने और चमड़े पर दोबारा उभर आए, तो यह उसमें फैल रहा है. आवश्यक है कि उस संक्रमित वस्तु को आग में जला दिया जाए. अध्याय देखें |