लैव्यव्यवस्था 13:55 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)55 और उसके धोने के बाद याजक उसको देखे, और यदि व्याधि का न तो रंग बदला हो, और न व्याधि फैली हो, तो जानना कि वह अशुद्ध है; उसे आग में जलाना, क्योंकि चाहे वह व्याधि भीतर चाहे ऊपरी हो तौभी वह खा जाने वाली व्याधि है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल55 उस समय के बाद याजक को फिर देखना चाहिए। यदि फफूँदी ठीक वैसी ही दिखाई देती है तो वह वस्तु अशुद्ध है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि छूत फैली नहीं है। तुम्हें उस कपड़े या चमड़े को जला देना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible55 और उसके धोने के बाद याजक उसको देखे, और यदि व्याधि का न तो रंग बदला हो, और न व्याधि फैली हो, तो जानना कि वह अशुद्ध है; उसे आग में जलाना, क्योंकि चाहे वह व्याधि भीतर चाहे ऊपरी हो तौभी वह खा जाने वाली व्याधि है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)55 पुरोहित दाग वाली वस्तु की, उसके धोने के पश्चात् जांच करेगा। यदि दाग का रंग नहीं बदला है, यद्यपि दाग नहीं फैला है, तो भी वह वस्तु अशुद्ध मानी जाएगी। तुम उसको आग में जलाना, चाहे कुष्ठ-रोग जैसा दाग पीछे हो अथवा आगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल55 उसके धोए जाने के बाद याजक उस फफूंदी को जाँचे, और चाहे उस फफूंदी का रंग न बदला हो, और न वह फफूंदी फैली हो तो भी वह अशुद्ध है। तुम उसे आग में जला देना, चाहे वह दाग भीतर या बाहर लगा हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल55 जब जिस वस्त्र में संक्रमण पाया गया है और उसको धो लिया गया है, तो पुरोहित इसकी दोबारा जांच करे और यदि इस वस्तु में मौजूद धब्बे में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह फैला भी नहीं है, तो यह अशुद्ध ही माना जाएगा, और आवश्यक है कि तुम अग्नि में इसको जला दे, चाहे यह फफूंद पीछे के भाग में हो अथवा आगे. अध्याय देखें |