लैव्यव्यवस्था 13:43 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)43 इसलिये याजक उसको देखे, और यदि व्याधि की सूजन उसके चन्दुले सिर या चन्दुले माथे पर ऐसी लाली लिये हुए उजली हो जैसा चर्म के कोढ़ में होता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल43 याजक को ऐसे व्यक्ति को देखना चाहिए। यदि छूत ग्रस्त त्वचा की सूजन लाली युक्त सफेद है और कुष्ठ की तरह शरीर के अन्य भागों पर दिखाई पड़ रही है अध्याय देखेंHindi Holy Bible43 इसलिये याजक उसको देखे, और यदि व्याधि की सूजन उसके चन्दुले सिर वा चन्दुले माथे पर ऐसी लाली लिये हुए उजली हो जैसा चर्म के कोढ़ में होता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)43 पुरोहित उसकी जांच करेगा। यदि उसके गंजे सिर अथवा गंजे माथे पर रोग की सूजन शरीर की त्वचा के कुष्ठ-रोग के समान लाली लिए हुए सफेद है अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल43 तब याजक उसे जाँचे, और यदि उस दाग के स्थान की सूजन उसके गंजे सिर या गंजे माथे पर लाली लिए हुए सफ़ेद हो, जैसा शरीर की त्वचा पर हुए कोढ़ में होता है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल43 तब पुरोहित इसकी जांच करे और यदि सिर अथवा बाल के संक्रमण की सूजन त्वचा पर कोढ़ की लालिमा युक्त सफेद रंग की सूजन के समान है, अध्याय देखें |