लैव्यव्यवस्था 10:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मूसा की इस आज्ञा के अनुसार वे निकट जाकर उनको अंगरखों सहित उठाकर छावनी के बाहर ले गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 इसलिए मीशाएल और इलसाफान ने मूसा का आदेश माना। वे नादाब और अबीहू के शवों को बाहर लाए। नादाब और अबीहू तब तक अपने विशेष अन्तःवस्त्र पहने थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मूसा की इस आज्ञा के अनुसार वे निकट जा कर उन को अंगरखों सहित उठा कर छावनी के बाहर ले गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे निकट आए और अपने कुरतों से ही उनको उठाकर पड़ाव के बाहर ले गए; जैसा मूसा बोले थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे आए, और मूसा की आज्ञा के अनुसार उनके अंगरखों में ही उन्हें उठाकर छावनी के बाहर ले गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 तब वे निकट आए और लाशों को उनके अंगरखों सहित छावनी से बाहर ले गए, ठीक जैसा मोशेह ने आदेश दिया था. अध्याय देखें |