Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 4:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 ये बातें सुनते ही जितने आराधनालय में थे, सब क्रोध से भर गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 सो जब यहूदी आराधनालय में लोगों ने यह सुना तो सभी को बहुत क्रोध आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 ये बातें सुनते ही जितने आराधनालय में थे, सब क्रोध से भर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 यह सुन कर सभागृह के सब लोग बहुत क्रुद्ध हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 ये बातें सुनते ही आराधनालय में सब लोग क्रोध से भर गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 यह सुनते ही यहूदी सभागृह में इकट्ठा सभी व्यक्ति अत्यंत क्रोधित हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 4:28
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब आसा दर्शी पर क्रोधित हुआ और उसे काठ में ठोंकवा दिया, क्योंकि वह उसकी ऐसी बात के कारण उस पर क्रोधित था। उसी समय से आसा प्रजा के कुछ लोगों पर अत्याचार भी करने लगा।


तब उन्होंने यिर्मयाह को लेकर राजपुत्र मल्किय्याह के उस गड़हे में जो पहरे के आँगन में था, रस्सियों से उतारकर डाल दिया। उस गड़हे में पानी नहीं केवल दलदल था, और यिर्मयाह कीचड़ में धँस गया।


जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने उसके साथ धोखा किया है, तब वह क्रोध से भर गया, और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों द्वारा ठीक–ठीक बताए गए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आसपास के स्थानों के सब लड़कों को जो दो वर्ष के या उससे छोटे थे, मरवा डाला।


और एलीशा भविष्यद्वक्‍ता के समय इस्राएल में बहुत से कोढ़ी थे, पर सीरियावासी नामान को छोड़ उनमें से कोई शुद्ध नहीं किया गया।”


और उठकर उसे नगर से बाहर निकाला, और जिस पहाड़ पर उनका नगर बसा हुआ था, उसकी चोटी पर ले चले कि उसे वहाँ से नीचे गिरा दें।


परन्तु वे आपे से बाहर होकर आपस में विवाद करने लगे कि हम यीशु के साथ क्या करें?


यह सुनकर वे जल गए, और उन्हें मार डालना चाहा।


ये बातें सुनकर वे जल गए और उस पर दाँत पीसने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों