Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 4:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 पर एलिय्याह उनमें से किसी के पास नहीं भेजा गया, केवल सैदा के सारफत में एक विधवा के पास।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 पर एलिय्याह उन में से किसी के पास नहीं भेजा गया, केवल सैदा के सारफत में एक विधवा के पास।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 फिर भी एलियाह उन में किसी के पास नहीं भेजे गये−केवल सीदोन देश के सारफत नगर में रहने वाली एक विधवा के पास।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 परंतु एलिय्याह को उनमें से किसी के पास नहीं, केवल सैदा के सारफत में एक विधवा के पास भेजा गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 एलियाह को उनमें से किसी के पास नहीं भेजा गया, अतिरिक्त उसके, जो सीदोन प्रदेश के ज़रफता नगर में थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 4:26
3 क्रॉस रेफरेंस  

“हाय, खुराजीन! हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सूर और सैदा में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर वे कब के मन फिरा लेते।


इस्राएलियों के उस दल में से जो लोग बँधुआई में जाकर कनानियों के बीच सारपत तक रहते हैं, और यरूशलेमियों में से जो लोग बँधुआई में जाकर सपाराद में रहते हैं, वे सब दक्खिन देश के नगरों के अधिकारी हो जाएँगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों