Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 3:38 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

38 और वह एनोश का, और वह शेत का, और वह आदम का, और वह परमेश्‍वर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

38 केनान जो एनोश का, एनोश जो शेत का, शेत जो आदम का, और आदम जो परमेश्वर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

38 और वह इनोश का, और वह शेत का, और वह आदम का, और वह परमेश्वर का था॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

38 वह एनोश का, वह शेत का, वह आदम का, और वह परमेश्‍वर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

38 जो एनोश का, जो शेत का, जो आदम का, और जो परमेश्‍वर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

38 काईनम ईनॉश के, ईनॉश सेथ के, सेथ आदम के और आदम परमेश्वर के पुत्र थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 3:38
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा परमेश्‍वर ने आदम* को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्‍वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।


आदम अपनी पत्नी के पास फिर गया, और उसने एक पुत्र को जन्म दिया और उसका नाम यह कह के शेत रखा : “परमेश्‍वर ने मेरे लिये हाबिल के बदले जिसको कैन ने घात किया, एक और वंश ठहरा दिया है।”


शेत के भी एक पुत्र उत्पन्न हुआ, और उसने उसका नाम एनोश रखा; उसी समय से लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे।


तौभी, हे यहोवा, तू हमारा पिता है; देख, हम तो मिट्टी हैं, और तू हमारा कुम्हार है; हम सब के सब तेरे हाथ के काम हैं।


और वह मथूशिलह का, और वह हनोक का, और वह यिरिद का, और वह महललेल का, और वह केनान का,


फिर यीशु पवित्र आत्मा से भरा हुआ, यरदन से लौटा; और चालीस दिन तक आत्मा के सिखाने से जंगल में फिरता रहा;


ऐसा ही लिखा भी है, कि “प्रथम मनुष्य, अर्थात् आदम जीवित प्राणी बना” और अन्तिम आदम, जीवनदायक आत्मा बना।


प्रथम मनुष्य धरती से अर्थात् मिट्टी का था; दूसरा मनुष्य स्वर्गीय है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों