Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 24:52 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

52 तब वे उसको दण्डवत् करके बड़े आनन्द से यरूशलेम को लौट गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

52 तब उन्होंने उसकी आराधना की और असीम आनन्द के साथ वे यरूशलेम लौट आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

52 और वे उस को दण्डवत करके बड़े आनन्द से यरूशलेम को लौट गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

52 शिष्‍य उनकी वंदना कर बड़े आनन्‍द के साथ यरूशलेम लौट आए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

52 तब वे उसे दंडवत् करके बड़े आनंद के साथ यरूशलेम को लौट गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

52 तब उन्होंने येशु की आराधना की और बहुत ही आनंद में येरूशलेम लौट गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 24:52
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब यीशु उन्हें मिला। और कहा, “सलाम”। उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उसको दण्डवत् किया।


उसी प्रकार तुम्हें भी अब तो शोक है, परन्तु मैं तुम से फिर मिलूँगा और तुम्हारे मन आनन्द से भर जाएँगे; और तुम्हारा आनन्द कोई तुम से छीन न लेगा।


तू ने मेरे लिये विलाप को नृत्य में बदल डाला; तू ने मेरा टाट उतरवाकर मेरी कमर में आनन्द का पटुका बाँधा है,


उससे तुम बिन देखे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिन देखे भी विश्‍वास करके ऐसे आनन्दित और मगन होते हो जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है;


यह सुन थोमा ने उत्तर दिया, “हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्‍वर!”


तुम ने सुना कि मैं ने तुम से कहा, ‘मैं जाता हूँ, और तुम्हारे पास फिर आऊँगा।’ यदि तुम मुझ से प्रेम रखते, तो इस बात से आनन्दित होते कि मैं पिता के पास जाता हूँ, क्योंकि पिता मुझ से बड़ा है।


उन्होंने उसके दर्शन पाकर उसे प्रणाम किया, पर किसी किसी को सन्देह हुआ।


तौभी मैं तुम से सच कहता हूँ कि मेरा जाना तुम्हारे लिये अच्छा है, क्योंकि यदि मैं न जाऊँ तो वह सहायक तुम्हारे पास न आएगा; परन्तु यदि मैं जाऊँगा, तो उसे तुम्हारे पास भेजूँगा।


और उन्हें आशीष देते हुए वह उनसे अलग हो गया और स्वर्ग पर उठा लिया गया।


और वे लगातार मन्दिर में उपस्थित होकर परमेश्‍वर की स्तुति किया करते थे।


तब वे जैतून नामक पहाड़ से जो यरूशलेम के निकट एक सब्त के दिन की दूरी पर है, यरूशलेम को लौटे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों