लूका 14:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 दास ने फिर कहा, ‘हे स्वामी, जैसा तू ने कहा था, वैसा ही किया गया है; और फिर भी जगह है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 “उस दास ने कहा, ‘हे स्वामी, तुम्हारी आज्ञा पूरी कर दी गयी है किन्तु अभी भी स्थान बचा है।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 दास ने फिर कहा; हे स्वामी, जैसे तू ने कहा था, वैसे ही किया गया है; फिर भी जगह है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 जब सेवक ने कहा, ‘स्वामी! आपकी आज्ञा का पालन किया गया है; किन्तु और भी जगह शेष है,’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 फिर दास ने कहा, ‘हे स्वामी, जो आज्ञा तूने दी थी उसका पालन हुआ है, परंतु अब भी स्थान है।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 “सेवक ने लौटकर सूचना दी, ‘स्वामी, आपके आदेशानुसार काम पूरा हो चुका है किंतु अब भी कुछ जगह भरने बाकी है.’ अध्याय देखें |