लूका 14:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 परन्तु जब तू भोज करे तो कंगालों, टुण्डों, लंगड़ों और अन्धों को बुला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 बल्कि जब तू कोई भोज दे तो दीन दुखियों, अपाहिजों, लँगड़ों और अंधों को बुला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 परन्तु जब तू भोज करे, तो कंगालों, टुण्डों, लंगड़ों और अन्धों को बुला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 पर जब तुम भोज दो, तो गरीबों, लूलों, लंगड़ों और अन्धों को बुलाओ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 बल्कि जब तू भोज दे तो कंगालों, अपंगों, लंगड़ों और अंधों को आमंत्रित कर; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 किंतु जब तुम भोज का आयोजन करो तो निर्धनों, अपंगों, लंगड़ों तथा अंधों को आमंत्रित करो. अध्याय देखें |