Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 9:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 कि मुझे बड़ा शोक है, और मेरा मन सदा दुखता रहता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 कि मुझे गहरा दुःख है और मेरे मन में निरन्तर पीड़ा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 कि मुझे बड़ा शोक है, और मेरा मन सदा दुखता रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 मेरे हृदय में भारी पीड़ा है तथा मुझे निरन्‍तर दु:ख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 कि मुझे बड़ा दुःख है और मेरा मन निरंतर पीड़ा में है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 कि मेरा हृदय अत्यंत खेदित और बहुत पीड़ा में है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 9:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी आँखों से जल की धारा बहती रहती है, क्योंकि लोग तेरी व्यवस्था को नहीं मानते। सांदे


“हे यरूशलेम से सब प्रेम रखनेवालो, उसके साथ आनन्द करो और उसके कारण मगन हो; हे उसके विषय सब विलाप करनेवालो, उसके साथ हर्षित हो!


पर यदि तुम इसे न सुनो, तो मैं अकेले में तुम्हारे गर्व के कारण रोऊँगा, और मेरी आँखों से आँसुओं की धारा बहती रहेगी, क्योंकि यहोवा की भेड़ें बँधुआ कर ली गई हैं।


भला होता कि मेरा सिर जल ही जल, और मेरी आँखें आँसुओं का सोता होतीं, कि मैं रात दिन अपने मारे हुए लोगों के लिये रोता रहता।


हे सब बटोहियो, क्या तुम्हें इस बात की कुछ भी चिन्ता नहीं? दृष्‍टि करके देखो, क्या मेरे दु:ख से बढ़कर कोई और पीड़ा है जो यहोवा ने अपने क्रोध के दिन मुझ पर डाल दी है?


अपनी नगरी की सब स्त्रियों का हाल देखने पर मेरा दु:ख बढ़ता है।


और यहोवा ने उससे कहा, “इस यरूशलेम नगर के भीतर इधर उधर जाकर जितने मनुष्य उन सब घृणित कामों के कारण जो उसमें किए जाते हैं, साँसें भरते और दु:ख के मारे चिल्‍लाते हैं, उनके माथों पर चिह्न लगा दे।”


हे भाइयो, मेरे मन की अभिलाषा और उनके लिये परमेश्‍वर से मेरी प्रार्थना है कि वे उद्धार पाएँ।


मैं मसीह में सच कहता हूँ, मैं झूठ नहीं बोल रहा और मेरा विवेक भी पवित्र आत्मा में गवाही देता है


क्योंकि मैं यहाँ तक चाहता था कि अपने भाइयों के लिये जो शरीर के भाव से मेरे कुटुम्बी हैं, स्वयं ही मसीह से शापित हो जाता।


क्योंकि बहुत से ऐसी चाल चलते हैं, जिनकी चर्चा मैं ने तुम से बार बार की है, और अब भी रो रोकर कहता हूँ कि वे अपनी चाल–चलन से मसीह के क्रूस के बैरी हैं।


मैं अपने दो गवाहों को यह अधिकार दूँगा कि टाट ओढ़े हुए एक हज़ार दो सौ साठ दिन तक भविष्यद्वाणी करें।”


और शमूएल ने अपने जीवन भर शाऊल से फिर भेंट न की, क्योंकि शमूएल शाऊल के लिये विलाप करता रहा। और यहोवा शाऊल को इस्राएल का राजा बनाकर पछताता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों