रोमियों 4:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और उन खतना किए हुओं का पिता हो, जो न केवल खतना किए हुए हैं, परन्तु हमारे पिता अब्राहम के उस विश्वास की लीक पर भी चलते हैं जो उसने बिन खतने की दशा में किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 और वह उनका भी पिता है जिनका ख़तना हुआ है किन्तु जो हमारे पूर्वज इब्राहीम के विश्वास का जिसे उसने ख़तना होने से पहले प्रकट किया था, अनुसरण करते है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और उन खतना किए हुओं का पिता हो, जो न केवल खतना किए हुए हैं, परन्तु हमारे पिता इब्राहीम के उस विश्वास की लीक पर भी चलते हैं, जो उस ने बिन खतने की दशा में किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 अब्राहम उन खतने वालों के भी पिता बने, जो न केवल खतने पर निर्भर रहते हैं, बल्कि हमारे पिता अब्राहम के उस विश्वास के पथ पर चलते हैं, जो उन्हें खतने से पहले प्राप्त था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 और वह उन ख़तनावालों का भी पिता ठहरे, जो न केवल ख़तना किए हुए हैं बल्कि हमारे पिता अब्राहम के उस विश्वास के पद-चिह्नों पर भी चलते हैं जो उसका ख़तनारहित दशा में था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 साथ ही अब्राहाम को उन ख़तना किए हुओं के पिता के रूप में प्रतिष्ठित किया जाए, जो ख़तना किए हुए ही नहीं परंतु जो हमारे पिता अब्राहाम के उस विश्वास का स्वभाव रखते हैं, जो उन्होंने अपने ख़तना के पहले ही दिखाया था. अध्याय देखें |