यूहन्ना 7:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 फिर भी भीड़ में से बहुत से लोगों ने उस पर विश्वास किया, और कहने लगे, “मसीह जब आएगा तो क्या इससे अधिक आश्चर्यकर्म दिखाएगा जो इसने दिखाए?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तो भी बहुत से लोग उसमें विश्वासी हो गये और कहने लगे, “जब मसीह आयेगा तो वह जितने आश्चर्य चिन्ह इस व्यक्ति ने प्रकट किये हैं उनसे अधिक नहीं करेगा। क्या वह ऐसा करेगा?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 और भीड़ में से बहुतेरों ने उस पर विश्वास किया, और कहने लगे, कि मसीह जब आएगा, तो क्या इस से अधिक आश्चर्यकर्म दिखाएगा जो इस ने दिखाए? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 फिर भी जनता में बहुतों ने येशु पर विश्वास किया। उन्होंने कहा, “जब मसीह आएँगे, तब क्या वह इन से भी अधिक आश्चर्यपूर्ण चिह्न दिखाएँगे?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 भीड़ में से बहुतों ने उस पर विश्वास किया और कहने लगे, “जब मसीह आएगा तो क्या वह इससे अधिक चिह्न दिखाएगा जो इसने दिखाए?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 फिर भी भीड़ में से अनेकों ने मसीह येशु में विश्वास रखा तथा विचार-विमर्श करने लगे, “क्या प्रकट होने पर मसीह इस व्यक्ति से अधिक अद्भुत चिह्न प्रदर्शित करेंगे?” अध्याय देखें |