Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 6:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 तब अन्य नावें तिबिरियास से उस जगह के निकट आईं, जहाँ उन्होंने प्रभु के धन्यवाद करने के बाद रोटी खाई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 तिबिरियास की कुछ नाव उस स्थान के पास आकर रुकीं, जहाँ उन्होंने प्रभु को धन्यवाद देने के बाद रोटी खायी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 (तौभी और छोटी नावें तिबिरियास से उस जगह के निकट आई, जहां उन्होंने प्रभु के धन्यवाद करने के बाद रोटी खाई थी।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 अब तिबेरियस नगर की ओर से कुछ अन्‍य नावें उस स्‍थान के समीप आईं जहाँ प्रभु येशु की धन्‍यवाद की प्रार्थना के बाद लोगों ने रोटी खायी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 तब कुछ नावें तिबिरियास से उस स्थान के निकट आईं जहाँ प्रभु के धन्यवाद देने के बाद लोगों ने रोटी खाई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 तब तिबेरियॉस नगर से अन्य नावें उस स्थान पर आईं, जहां प्रभु ने बड़ी भीड़ को भोजन कराया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 6:23
5 क्रॉस रेफरेंस  

और उन सात रोटियों और मछलियों को लिया, धन्यवाद करके तोड़ा, और अपने चेलों को देता गया, और चेले लोगों को।


उसे देख कर प्रभु को तरस आया, और उससे कहा, “मत रो।”


तब यूहन्ना ने अपने चेलों में से दो को बुलाकर प्रभु के पास यह पूछने के लिये भेजा, “क्या आनेवाला तू ही है, या हम किसी और की बाट देखें?”


इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात् तिबिरियास की झील के पार गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों