यिर्मयाह 8:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 “तू उनसे यह भी कह, यहोवा यों कहता है कि जब मनुष्य गिरते हैं तो क्या फिर नहीं उठते? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 यिर्मयाह, यहूदा के लोगों से यह कहो कि यहोवा यह सब कहता है, “‘तुम यह जानते हो कि जो व्यक्ति गिरता है वह फिर उठता है। और यदि कोई व्यक्ति गलत राह पर चलता है तो वह चारों ओर से घूम कर लौट आता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तू उन से यह भी कह, यहोवा यों कहता है कि जब मनुष्य गिरते हैं तो क्या फिर नहीं उठते? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 ‘ओ यिर्मयाह, तू उन से यह कहना, प्रभु यों कहता है; जब आदमी गिरता है, तब क्या वह फिर नहीं उठता? जब कोई मनुष्य मार्ग से भटक जाता है, तब क्या वह लौटता नहीं है? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 “तुम्हें उनसे यह कहना होगा, ‘यह याहवेह का कहना है: “ ‘क्या मनुष्य गिरते और फिर उठ खड़े नहीं होते? क्या कोई पूर्व स्थिति को परित्याग कर प्रायश्चित नहीं करता? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 “तू उनसे यह भी कह, यहोवा यह कहता है कि जब मनुष्य गिरते हैं तो क्या फिर नहीं उठते? अध्याय देखें |